भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक

भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है
एक तरफ भारत के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाले मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है 
दूसरी तरफ करतापुर साहिब कोरिडोर का उद्घाटन आज हो गया है

                1.राम मंदिर पर एतिहासिक फैसला

देश के सबसे पुराने केस में से एक अयोध्या विवाद पर फैसला आ गया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाते हुए निर्मोही अखाड़ा और शिया वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया है. रामलला का हक माना गया है. साथ ही मुस्लिम पक्ष को अलग जगह जमीन देने का आदेश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है.

आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक, एक साल के भीतर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. जहां अभी रामलला विराजमान है, उसी चबूतरे पर मंदिर का गर्भ ग्रह का निर्माण होगा. 3 महीने बाद जब ट्रस्ट बन जाएगा, उसके बाद सभी की सहमति से अगले साल शुभ मुहूर्त में मंदिर का निर्माण शुरू होगा. ऐसे चार शुभ मुहूर्त हैं, जब मंदिर का निर्माण शुरू किया जा सकता है.
                           
                        बड़े नेताओं ने क्या कहा 
                    
           पीएम मोदी ने कहा इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है.
                 
                   ओवैसी ने कहा है कि हम हक के लिए लड़ रहे थे. हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए. हमें किसी की भीख की जरूरत नहीं है. हमें खैरात नहीं चाहिए. पर्सनल लॉ बोर्ड को जमीन लेने से इनकार कर देना चाहिए.
                 हरियाणा में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अयोध्या प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया फैसला ऐतिहासिक है. इस फैसले से देश का सामाजिक ताना-बाना और मजबूत होगा. मेरी सभी से अपील है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए आपस में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें.
     
  2.पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया  और इतिहास रचा गया  


पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह से पहले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन से पहले कहा, “गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा करना अब आसान होगा।”

 कुछ इस तरह से मिले पीएम मोदी और मनमोहन सिंह

   इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने एक-दूसरे से मुलाकात की।
                                                                   
  पीएम मोदी ने कॉरिडोर को समय पर खोलने के लिए       इमरान का आभार जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की भावनाओं का आदर करने के लिए पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान का शनिवार को आभार जताया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतार साहिब कॉरिडोर के खुलने से काफी खुशी हुई है। 

यह कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से पाकिस्तान की सीमा में स्थित करतारपुर साहब गुरुद्वारा को जोड़ता है। उन्होंने कहा, “मैं कॉरिडोर के निमार्ण से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं।”


भगवा रंग की पगड़ी पहने मोदी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजीपीसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कॉरिडोर व इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट हर रोज हजारों लोगों को सेवाएं देंगे। मोदी ने कहा, “गुरु नानक देव की शिक्षाओं का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हो रहा है, जिससे की अगली पीढ़ी भी उससे समृद्ध हो।"

उन्होंने कहा, “गुरु नानक देव से गुरु गोबिंद सिंह तक हर सिख गुरु ने देश की एकता, रक्षा व सुरक्षा के लिए प्रयास किया। इस परंपरा को सिखों द्वारा स्वतंत्रता संघर्ष और उसके बाद देश की रक्षा के लिए आगे बढ़ाया है।” उन्होंने गुरु नानक देव के संदेश के प्रसार में सहायता के लिए यूनेस्को का भी आभार जताया। इस मौके पर उन्होंने विशेष सिक्का व डाक टिकट भी जारी किया।
 तो इस तरह आज का दिन भारत के इतिहास में याद रखा जाएगा 
                 
                

Comments

Popular posts from this blog

My First Blog पीएम मोदी ने समंदर किनारे कूड़ा-कचरा उठाया

पतंजलि ने किया कोरोना की दवा बनाने का दावा - Blog By Ishant Kalra