मध्प्रदेश के बाद अब राजस्थान में सियासी हलचल तेज़ Blog by Ishant Kalra
मध्प्रदेश के बाद अब राजस्थान में सियासी हलचल तेज़
सीएम गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए
राज्यसभा चुनाव ठीक से पहले सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपये तक की पेशकश की गई.
इस डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है और आज शाम 5 बजे गहलोत विधायकों के साथ फिर से बैठक कर सकते हैं
- 3 सीटों के लिए 19 जून को होना है चुनाव
दरअसल राज्यसभा की राजस्थान से 3 सीटें खाली होने के बाद इनके लिए आगामी 19 जून को चुनाव होने जा रहे हैं. इन 3 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी ने 2-2 उम्मीदवार खड़े किए हैं. बहुमत के आधार पर देखा जाए तो 200 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस इस बात का दावा कर रही है कि उसके पास 125 सदस्यों की संख्या है. वहीं बीजेपी और उसकी समर्थित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलाकर विधायकों की संख्या 75 है.
- क्या कहते हैं सियासी आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस का 2 और बीजेपी का 1 सीट जीतना लगभग तय है लेकिन बीजेपी ने अपने 2 उम्मीदवार उतार कर चुनाव दिलचस्प बना दिया है इसी बात से कांग्रेस खेमे में हलचल तेज़ है
- जीतने के लिए प्रत्याशी को 51 वोट की जरूरत है
- क्या बोले पायलट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सचिन पायलट का कहना है कि उनके पास बहुमत है कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं
उन्होंने अपने बारे में कही जाने वाली बातों को नकारा
और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कांग्रेस को एकजुट रखना उनका कर्तव्य है
Comments
Post a Comment